दिल्ली(राजसत्ता पोस्ट) लम्हे जिंदगी के ( एक साहित्यिक मंच) का नाम आज साहित्य जगत में नित नए आयाम बना रहा है ९ अप्रैल को लम्हें जिंदगी के संस्था की काव्य गोष्ठी ” काव्य प्रहर” का आयोजन आदरणीय अशोक गर्ग जी के आवास पीतमपुरा के पुष्पांजलि एनक्लेव में संपन्न हुई

कार्यक्रम में भाग लेने वाले कवियों में राजपाल यादव , विनय कुमार जी ,सरोजनी चौधरी जी , हास्य कवि गुड्डू शादीशुदा, संतोष संप्रीति जी , पुनीता सिंह, राजेश शुक्ल जी , आ. शंकर जी , अशोक पाल, नीता मित्तल,ममता अग्रवाल,रजनी गर्ग ,अंकित गर्ग , चंचल वशिष्ट आदि उपस्थित रहे । पटल की संस्थापिका पूजा भारद्वाज ने सभी उपस्थित कविजनों का स्वागत किया, कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ । राजेश प्रभाकर जी ने आज के समय की सच्चाई बताते हुए अपनी रचना ” आदमी की टांग खींचे आदमी ” सुनाई, गजल कार विनय कुमार जी अपनी गजलें सुनाकर सभी का मन मोह लिया , डा अवधेश तिवारी जी ने नारी शक्ति को समर्पित अपनी रचना द्वारा नारी उत्थान के विषय की गंभीरता दिखाई, मशहूर हास्य कवि गुड्डू शादी शुदा ने हंसी के फव्वारे छोड़े। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. मंजू शाक्य और अध्यक्षता जाने माने साहित्यकार डॉ अवधेश तिवारी “भावुक” ने की। पटल की सचिव सुषमा गर्ग जी ने बड़े ही शायराना और रोचक अंदाज में मंच का संचालन किया । कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित रचनाकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया और उपस्थित सभी श्रोता गणों ने तालियों की ध्वनि से सभी का उत्साह वर्धन किया ।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *