नई दिल्ली. भारतीय रेल का स्वरूप दिन प्रतिदिन बदलता जा रहा और यात्रियों की सुविधा के नए-नए आयाम स्थापित कर रही है. दिल्ली-जयपुर रूट पर तो दुनिया की हाई राइज ट्रेन (World High Rise Train) दौड़ाकर रिकॉर्ड ही बना दिया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railways Minister, Ashwini Vaishnav) ने एक वीडियो ट्वीट कर बताया है कि दिल्ली-जयपुर-अजमेर रूट पर वंदे भारत (Delhi-Jaipur-Ajmer Vande Bharat) ट्रेन दौड़ाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस रूट के हिसाब से ट्रेन के पैंटोग्राफ की ऊंचाई बढ़ाकर 7.2 मीटर कर दिया गया है, जो दुनिया में सबसे ऊंचा है.
रेल मंत्री ने बताया कि दिल्ली-जयपुर रूट पर मंगलवार को सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया. इस रूट के लिए पहली बार वंदे भारत ट्रेन को मोडिफाई किया गया है. बदलाव के तहत इस ट्रेन पैंटोग्राफ की ऊंचाई बढ़ाकर 7.2 मीटर कर दिया गया है, जो दुनिया में अब तक की सबसे हाई राइज ट्रेन बन गई है. इस हाई राइज की ट्रेन अभी तक किसी भी देश में नहीं है.
क्यों करना पड़ा बदलाव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, दिल्ली-जयपुर रूट पर पहले डबल डेकर ट्रेन चलाई जाती थी. इस कारण इलेक्ट्रिक वायर की ऊंचाई काफी ज्यादा थी. लिहाजा इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने के लिए या तो तार को नीचे लाना पड़ता या फिर ट्रेन के पैंटोग्राफ की ऊंचाई बढ़ाने की जरूरत थी. तार को नीचे लाने में काफी समय और लागत आती, इसीलिए पैंटोग्राफ की ऊंचाई को बढ़ाकर इस रूट के लायक बना दिया गया. ट्रेन के ऊपर लगे इलेक्ट्रिक वायर को पैंटोग्राफ कहते हैं और इस रूट का पैंटोग्राफ डबल डेकर की वजह से काफी ऊंचा लगा हुआ था.
अभी चल रहा काम
मामले से जुड़े रेलवे अधिकारी के अनुसार, जयपुर-दिल्ली रूट पर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल तो पूरा कर लिया गया है, लेकिन बाकी काम अभी जारी है. इस ट्रेन में कई तरह की एसेसरीज को जोड़ा जा रहा है और संभावना है कि अप्रैल, 2023 से इसे दौड़ाना शुरू कर दिया जाएगा. यह देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन होगी जो नई दिल्ली से जयपुर और अजमेर तक दौड़ेगी. इसके अलावा गुरुग्राम और अलवर स्टेशन पर भी इस ट्रेन का स्टापेज होगा. कुल मिलाकर 5 स्टॉपेज ही बनाए गए हैं.
3 घंटे में दिल्ली से जयपुर
दिल्ली-जयपुर रूट पर वंदे भारत ट्रेन को पहले कम स्पीड में चलाया जाएगा और धीरे-धीरे इसकी स्पीड बढ़ाई जाएगी. शुरुआत में वंदे भारत को दिल्ली से जयपुर की दूरी तय करने में 4.30 घंटे लगेंगे. जैसे-जैसे इसकी स्पीड़ बढ़ेगी, यात्रा का समय भी कम होता जाएगा. पूरी स्पीड पकड़ने के बाद वंदे भारत से जयपुर तक जाने में सिर्फ 3 घंटे का समय लगेगा.
" "" "" "" "" "