डेरी से दूध देकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे युवक को मारी गोली।
मोटरसाइकिल सबार लोगों के द्वारा पीछे से आकर गोली मारना बताया जा रहा है।
गोली लगने से गम्भीर घायल युवक की चीख पुकार सुन परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुँचे।
युवक के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल युवक को CHC अछल्दा में कराया भर्ती।
डॉक्टरों ने युवक की गम्भीर हालत को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद सैफई किया रैफर।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप भी मौके पर पहुँचे घायल युवक के पिता से घटना के सम्बंध में की जानकारी।
पुलिस ने पिता के व्यान पर परिवार के दो लोगो को लिया हिरासत।
कई थाने की पुलिस घटना स्थल पर मौजूद।
जनपद औरेया के अछल्दा थाना क्षेत्र के पुर्वा भदौरिया के पास का मामला।
" "" "" "" "" "