भिवानी (न्यूज़)। गुरु फाउंडेशन द्वारा स्वायत्तशासी अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद गुरु विद्यापीठ तथा यूक्रेन की संस्था इण्डो-यूरोपियन लिटरेरी डिस्कोर्स द्वारा 05 मार्च को चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी के बारे में जानकारी देते हुए गुरु विद्यापीठ के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विकास शर्मा ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर यह संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस संगोष्ठी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्वरूपों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा बतौर मुख्यातिथि इस संगोष्ठी में सम्मिलित होंगे तथा चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर के मित्तल तथा कुलसचिव श्रीमती रितु सिंह बतौर अति विशिष्ट अतिथि इसमें सम्मिलित होंगी। डॉ विकास ने बताया कि यूक्रेन से राकेश शंकर भारती, बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, रोहतक से प्रो. अरुणा अंचल, टांटिया विश्वविद्यालय, श्रीगंगानगर से डॉ नरेश सिहाग, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय भिवानी से डॉ सुशीला संगोष्ठी में वक्ता के रूप में अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी में 21 महिलाओं को नारी गौरव सम्मान तथा 21 शिक्षकों को शिक्षा सारथी सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा। डॉ विकास ने बताया कि गुरु विद्यापीठ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करती जा रही है।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *