‘हमें नहीं चाहिए नवाज, इमरान…हमें तो बस मोदी चाहिए जो इस मुल्क के टेढ़ों को सीधा करे.’ ये शब्द हैं उस पाकिस्तानी अवाम की, जिन्हें लगता है कि उनके मुल्क को कंगाल (Pakistan Economic Crisis) होने से अगर कोई बचा सकता है, तो वो हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi). सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पता चलता है कि पड़ोसी मुल्क में पीएम मोदी के गुड गवर्नेंस की किस कदर तारीफ हो रही है. पाकिस्तानी जहां अपने वजीर-ए-आला शहबाज शरीफ को जमकर कोस रहे हैं, वहीं पीएम मोदी की शान में कसीदे पढ़ते नहीं थक रहे.
😂😂😂
पाकिस्तान वाले मांग रहे हैं कि या अल्लाह हमारे पर हुकूमत करने को मूंदी दे दे…
जो हमारे मुल्क के टेढ़ों को सीधा कर सके…ना इमरान चाहिये, ना बेनज़ीर चाहिये, ना मुशर्रफ चाहिये… बस मूंदी दे दो!
मूंदी = मोदी pic.twitter.com/7i1y1N6mIu
— Nisheeth Sharan (@nisheethsharan) February 23, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला यूट्यूबर पाकिस्तानी अवाम से देश में गहराए आर्थिक संकट पर सवाल करती हुई नजर आती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यहां की जनता को लगता है कि अगर पाकिस्तान में मोदी की सरकार होती, तो वे सही दाम पर चीजें खरीद पा रहे होते. यूट्यूबर पूछती है, ‘पाकिस्तान से जिंदा भागो चाहे इंडिया चले जाओ, ऐसे नारे क्यों लग रहे हैं?’ इस पर एक शख्स कहता है, काश दोनों मुल्क अलग नहीं हुए होते, तो हम भी 20 रुपये किलो टमाटर, 150 में चिकन और 50 रुपये में पेट्रोल खरीद रहे होते. इसके बाद यह शख्स कहता है- हमें नहीं चाहिए नवाज-इमरान, हमें तो मोदी चाहिए. मोदी महान हैं. काश यहां उनकी सरकार होती.
यहां देखें वीडियो, कैसे पाकिस्तानी अवाम कर रही पीएम मोदी की तारीफ
पाकिस्तानी शख्स अल्लाह से यह भी दुआ करता है अवाम को मोदी मिलें और वे उनके मुल्क पर राज करें. पाकिस्तानी यूट्यूबर Sana Amjad ने अपने चैनल पर ये वीडियो तीन दिन पहले शेयर किया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है. वीडियो को अब तक 1 लाख 76 हजार बार देखा जा चुका है, जबकि ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.
" "" "" "" "" "