दिल्ली में फिर श्रद्धा जैसा हत्याकांड, लिव-इन पार्टनर की हत्या कर फ्रिज में रखी

दिल्ली

निक्की यादव का प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम विवरण

गला घोंटने से मौत…

शव को फ्रिज में रखे जाने के कारण मौत के सही समय का पता नहीं चल सका है।

शरीर पर चोट के और कोई निशान नहीं मिले हैं…

आरोपी प्रेमी साहिल की क्रूर सोच का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि उसने हत्या के दिन निकिता के शव को ढाबे के फ्रिज में रखने के बाद दूसरी लड़की से शादी भी की।।

पुलिस की पूछताछ के दौरान खुद आरोपी साहिल ने बताया कि उसने निक्की की हत्या 10 फरवरी को दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास कार में गला दबाकर कर दी थी और हत्या करने के बाद वह युवती के शव को वेरना कार में लेकर मितराऊं गांव में अपने ढाबे गया और यहां फ्रिज में उसके शव को छिपा दिया, पुलिस ने 14 फरवरी को निक्की यादव का शव ढाबे के फ्रिज से बरामद किया था निकिता यादव हरियाणा के जनपद झज्जर के खेड़ी गांव की रहने वाली थी वहीं मृतका के पिता सुनील यादव ने कातिल साहिल को फांसी की सजा देने की मांग की है।

आरोपी साहिल गहलोत मृतका निक्की यादव के साथ लिव इन रिलेशनशिप में भी रहा था।

 

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *