बरेली. पुलिस ने डॉक्टर के घर हुई डकैती का सनसनीखेज खुलासा किया है. कथित डकैती और हत्याकांड के मामले में महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद डॉक्टर पति ने की थी. डॉक्टर ने अपनी साली से शादी का विरोध करने पर अपनी पत्नी की ना केवल गला दबाकर हत्या की थी, बल्कि डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए सारे घर से जेवर गायब करने के साथ सामान बिखेर दिया था. यही नहीं खुद पर हमला दिखाने के लिए उसने ब्लेड से अपने आपको कई जगह काट भी लिया था. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया था. 14 फरवरी को हुई इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी डॉक्टर फारुख आलम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डॉक्टर के निशानदेही पर छिपाए गए जेवरात, ब्लेड और इंजेक्शन बरामद किये है.
मामला बरेली के थाना बिथरी पदारथपुर गांव का है, जहां 13 फरवरी की रात डॉक्टर ने रात में मरीज बनकर आए दो डकैतों के ऊपर न केवल अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया था, बल्कि अपने ऊपर चाकू से हमले का भी आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह किया था. पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी डॉक्टर फारुख आलम को गिरफ्तार किया है. आरोपी डॉक्टर के कबूलनामें में पुलिस ने बताया कि डॉक्टर फारुख आलम का अपनी साली से अवैध संबंध चल रहे थे और वह शादी करना चाह रहा था. जब इस बात का पता पत्नी को लगा तो उसने विरोध शुरू कर दिया. जिसके चलते डॉक्टर आलम ने फिल्मी स्टाइल में डकैती की घटना को अंजाम देते हुए न केवल पत्नी की गला दबाकर हत्या की, बल्कि अपने ऊपर ब्लेड से काट कर डकैती की घटना दिखाकर पुलिस को गुमराह कर दिया. घटना के बाद से ही पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर चल रही थी. पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए एक-एक करके जब पूछताछ की तो मामला खुलता चला गया. फॉरेंसिक टीम और एसओजी की जांच पड़ताल घर में ही कातिल का इशारा कर रहे थे.
साली ने कहा था- बहन जिंदा नहीं होती तो मैं शादी कर लेती
हत्या आरोपी डॉक्टर आलम ने बताया कि उसकी साली ने उससे कहा था कि अगर बहन जिंदा नहीं होती तो वह शादी कर लेती. बस फिर क्या था उसने अपनी पत्नी नसरीन को कहा कि तुम कितना प्यार उससे करती हो? क्या तुम यह दुपट्टा मुंह में डाल सकती हो? फिर क्या था पत्नी ने मुंह में कपड़ा ठूंस लिया. इसी दौरान पति फारूख ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद इस हत्याकांड को डकैती में तब्दील करने के लिए उसने घर में रखे जेवर और रुपए गायब किए और सामान को बिखेर दिया. यही नहीं खुद को सुन्न कर कई जगह से अपने आपको ब्लेड से काट लिया.
" "" "" "" "" "