जिंदगी कब आपको दगा दे जाए कोई नहीं जानता रविवार 15 जनवरी को नेपाल के पोखरा में हुए प्लेन क्रैश के दौरान सफर कर रहे एक यात्री ने अपने इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए फेसबुक पर लाइव किया तभी कुछ ऐसा हुआ कि जिंदगी हमेशा के लिए खामोश हो गई और यह लाइव वीडियो उनका आखिरी वीडियो और आखिरी पल साबित हुआ वीडियो दुनिया भर में अब जमकर वायरल हो रहा है लोग वीडियो को देखकर भावुक हो रहे हैं वीडियो बनाने वाले शख्स का नाम सोनू जयसवाल है जो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के निवासी हैं वह इस प्लेन में अपने दोस्तों के साथ सफर कर रहे थे और यह सफर उनका अंतिम सफर साबित हुआ अब तक विमान हादसे में 69 लोगों की डेड बॉडी बरामद हो चुकी है जबकि तीन अभी गायब हैं नेपाल सरकार सभी डेड बॉडी का पोस्टमार्टम डीएनए करा कर ही इनकी पहचान करेगी विमान में कुल 72 लोग सफर कर रहे थे।।
अपडेट
गाजीपुर- नेपाल विमान हादसे का मामला,हादसे में गाजीपुर के 5 युवकों की मौत विशाल,सोनू जायसवाल,संजय जायसवाल की मौत,अभिषेक कुशवाहा,अनिल राजभर की हादसे में मौत,सिपाही,धरवा और अलावलपुर के रहने वाले थे मृतक,13 जनवरी को नेपाल घूमने गए थे पांचों युवक।।
" "" "" "" "" "