अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट

एंकर अदिति त्यागी ने जी न्यूज छोड़ दिया है उन्होंने अपना ज़ी न्यूज़ के साथ 10 को पुराना सफर को अलविदा बोल दिया है अदिति त्यागी यहां पर सीनियर एंकर के साथ-साथ डिप्टी एडिटर की भूमिका में थी अदिति त्यागी अब वह उपेंद्र राय के नए लांच होने वाले चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ से जुड़ गई हैं. यहां उन्हें ग्रुप एक्जीक्टूयिव एडिटर बनाया गया है।।

प्रखर न्यूज एंकर अदिति त्यागी के पास पत्रकारिता क्षेत्र में लगभग 20 साल का अनुभव है उन्होंने कई प्रमुख न्यूज़ चैनल व प्रिंट मीडिया में जी न्यूज़ में आने से पहले काम किया था,आदिति ने ‘टीवी टुडे टीवी’ (अब इंडिया टुडे टीवी) के साथ भी जुड़ी रही हैं। इसके अलावा वह पूर्व में ‘CNBC TV 18’ और ‘The Pioneer’ में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि अदिति ने जी न्यूज के लीजेंड शो ‘ताल ठोक के’ 470 एपिसोड लगातार बिना किसी अवकाश के कर टीवी मीडिया की दुनिया में बड़ी रेखा खींची है।

वही त्यागी के प्रशंसक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिख रहे हैं हम आपको ताल ठोक के में अब मिस करेंगे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *