अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
दीपक चौरसिया ने किया zee news ज्वाइन
दीपक चौरसिया को नया लाँच होने वाला चैनल भारत एक्सप्रेस रास नहीं आया। यहाँ जॉइन करने के कुछ दिन बाद ही उन्होंने इस्तीफ़ा देकर अब ज़ी न्यूज़ जॉइन कर लिया है।
दीपक चौरसिया ने फ़ेसबुक के माध्यम से ये जानकारी दी है-
आज से नए सफ़र की शुरुआत। मैंने ZEE न्यूज़ ज्वाइन कर लिया है। काफ़ी समय बाद आज से रोज़ रात 8 बजे आपका दीपक दिल से आप सबसे जुड़ेगा। तेवर वही रहेगा और आपका साथ भी वही। अब तक के सफ़र में आपके साथ के लिए हार्दिक आभार। साथ बना रहे।
ज्ञात हो कि दीपक ने कंसल्टिंग एडिटर के रूप में आज जी न्यूज़ जॉइन किया है.
रात 8:00 बजे के शो को होस्ट करेंगे दीपक चौरसिया ज़ी न्यूज़ पर।।
" "" "" "" "" "