देहरादून।छात्रों में परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर राज्य स्तरीय प्रदेश समिति का गठन किया है जिसमें भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चोहान को प्रदेश संयोजक, डा प्रदीप त्यागी रुड़की, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत व कैलाश भगत नैनीताल को प्रदेश सहसंयोजक बनाया गया हैं।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के प्रदेश सहसंयोजक डॉ प्रदीप त्यागी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी 2018 से छात्रों में परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए परीक्षा से पूर्व प्रतिवर्ष परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के द्वारा छात्रों से संवाद करते हैं। इस बार भी 27 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी जी छात्रों से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत संवाद करेंगे।
इससे पूर्व प्रत्येक जनपद में छात्रों की जागरूकता के लिए आर्ट एंड ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन एवं इनमे प्रतिभाग करने के लिए छात्रों व अभिवावको को जागरूक करने हेतु जनपद स्तर पर भी समितियों का गठन किया जा रहा है।।