क्यों मंत्री जी से उनके कार्यालय मिलने पहुंची पत्नी जी
देहरादून, कैंप कार्यालय में मंत्री गणेश जोशी से उनकी धर्मपत्नी निर्मला जोशी ने की भेट। उनके साथ दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान की प्रदेश अध्यक्ष शोभा वर्मा भी थी। भेट के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की पत्नी और वर्तमान में दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान की उपाध्यक्ष निर्मला जोशी ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ काबीना मंत्री से दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान को निःशुल्क भूमि आवंटित करने को लेकर बात की । मंत्री गणेश जोशी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मंत्री ने टेलीफोन पर नगर आयुक्त देहरादून से बात की ओर प्रकरण को शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान के सभी पदाधिकारियों को आश्वशन देते हुए जल्द समस्या के समाधान की बात कही
निर्मला जोशी के साथ दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान की प्रदेश अध्यक्ष शोभा वर्मा, उपाध्यक्ष निर्मला जोशी, विनोद उनियाल, बृजलेश गुप्ता, सुधीर वर्मा, कर्नल मल्हास, महेश आदि उपस्थित रहे।