Oplus_16908288

चरथावल पुलिस ने अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस सहित युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

असलम त्यागी
मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए एक युवक को तमंचा व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के सघन पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक चरथावल सत्यनारायण दहिया के नेतृत्व में की गई।
पुलिस के अनुसार दिनांक 04 जनवरी 2026 को उपनिरीक्षक कुलदीप परिहार द्वारा हमराही पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त एवं चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक अवैध हथियार लेकर ग्राम हरनाकी की ओर से आ रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्परता के साथ घेराबंदी की। जैसे ही संदिग्ध युवक हरनाकी जाने वाली पुलिया से लगभग 200 मीटर कच्चे रास्ते पर पैदल आता दिखाई दिया, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर युवक घबरा गया और पीछे मुड़कर तेज़ कदमों से भागने लगा। पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए लगभग 25–30 कदम की दूरी पर समय करीब 10:40 बजे उसे पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसकी जींस पेंट मे छिपा हुआ एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा जींस की जेब से एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इसके बाद युवक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शौकीन पुत्र तस्लीम, निवासी मोहल्ला बाजारकला, कस्बा व थाना चरथावल, जनपद मुज़फ्फरनगर, उम्र लगभग 26 वर्ष, के रूप में हुई है। बरामदगी के आधार पर थाना चरथावल पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 03/2026, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक कुलदीप परिहार,हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार,कांस्टेबल विपिन कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *