Anuj Tyagi
खाकी की सख्ती: बुढ़ाना में तीन पशु तस्करों की 90 करोड़ की अवैध संपत्ति पर शिकंजा
पुलिस ने चिन्हित की तस्करी से जुटाई गई चल-अचल संपत्ति
बुढ़ाना (मुज़फ्फरनगर)।
पशु तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में बुढ़ाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन कुख्यात पशु तस्करों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई करीब 90 करोड़ रुपये की संपत्ति की पहचान कर ली है। यह संपत्ति अपराध की कमाई से जुड़ी बताई जा रही है, जिस पर जल्द ही जब्ती की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई जांच
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए तस्करों की संपत्तियों का गहन सत्यापन कराया। जांच पूरी होने के बाद संपत्ति जब्ती से संबंधित रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गई है।
23 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज
पशु तस्करी से जुड़े नेटवर्क पर प्रहार करते हुए पुलिस ने 23 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें कई ऐसे नाम शामिल हैं, जो पहले जेल जा चुके हैं और रिहा होने के बाद दोबारा अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए गए।
जेल से छूटते ही दोबारा शुरू किया अवैध धंधा
जांच में यह भी सामने आया है कि चिन्हित तस्करों में से एक आरोपी करीब एक वर्ष तक जेल में रहने के बाद बाहर आया और फिर से पशु तस्करी के कारोबार में सक्रिय हो गया। इसी आधार पर पुलिस ने उसकी आर्थिक गतिविधियों की गहराई से पड़ताल की।
जब्ती की सूची में शामिल हैं ये संपत्तियां
सूत्रों के मुताबिक, चिन्हित संपत्ति में शामिल हैं—
- कीमती आवासीय मकान
- कृषि भूमि व प्लॉट
- महंगे वाहन
- बैंक खातों में जमा धन व अन्य निवेश
इन सभी को अवैध कमाई से जोड़ा जा रहा है।
तस्करों में डर का माहौल
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पशु तस्करी से जुड़े गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि अपराध से अर्जित किसी भी संपत्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
अभियान रहेगा जारी
एसएसपी संजय वर्मा ने स्पष्ट किया है कि जिले में पशु तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ चलता रहेगा और आने वाले समय में और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

