हज़रत अली के जन्मदिवस पर मीनाक्षी चौक पर सेवा शिविर, हलवा-कॉफी व मिठाई वितरित

मुज़फ्फरनगर। हज़रत अली के जन्मदिवस के अवसर पर मोमिनीन किदवई नगर के तत्वावधान में मीनाक्षी चौक पर एक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आम राहगीरों व जरूरतमंदों की सेवा के लिए हलवा और कॉफी की व्यवस्था की गई, साथ ही लड्डुओं का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में पैग़ाम-ए-इंसानियत संस्था के अध्यक्ष आसिफ राही ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए सेवा कार्य किया। उन्होंने बताया कि इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रजब माह की 13वीं तारीख को हज़रत अली का जन्मदिवस मनाया जाता है।

आसिफ राही ने कहा कि हज़रत अली अपनी बहादुरी, न्यायप्रियता और नेकदिली के कारण “असदुल्लाह” यानी अल्लाह के शेर कहलाए। उनका पूरा नाम अली इब्ने अबी तालिब था। वे पैग़ंबर मोहम्मद ﷺ के चचेरे भाई और दामाद थे तथा पैग़ंबर की पुत्री हज़रत फातिमा के शौहर थे।
उन्होंने कहा कि हज़रत अली केवल एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि इंसाफ, सब्र, इल्म और इंसानियत की जीती-जागती मिसाल हैं।

इस अवसर पर राजू ज़ैदी, मैराज आलम, दिलशाद पहलवान, अज़हर अब्बास, असद ज़ैदी, अच्छू मियां सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *