UP: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर हिरासत में, पहलगाम हमले के बाद पोस्ट को लेकर बढ़ी कार्रवाई
लखनऊ।
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। शनिवार देर रात करीब 10 बजे वह अपने पति हिमांशु के साथ हजरतगंज थाना पहुंचीं, जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर किए गए एक कथित विवादित पोस्ट के मामले में की गई है।
पुलिस के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले के बाद नेहा सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी। इस पोस्ट को आपत्तिजनक और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताते हुए हजरतगंज कोतवाली में उनके खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। यह एफआईआर 27 अप्रैल 2025 को दर्ज हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, नेहा सिंह राठौर को इस मामले में पहले भी नोटिस भेजा गया था। उनके पति हिमांशु ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले पहला नोटिस मिला था, लेकिन उस समय नेहा की तबीयत खराब होने के कारण पेशी नहीं हो सकी थी। इसके बाद पुलिस की ओर से दूसरा नोटिस जारी किया गया, जिसके तहत वह थाने पहुंचीं।
पुलिस का कहना है कि संबंधित पोस्ट में प्रधानमंत्री की तुलना एक ऐतिहासिक विवादित चरित्र से की गई थी, जिसे देश की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता के खिलाफ माना गया। आरोप है कि पोस्ट से धार्मिक आधार पर वैमनस्य फैलने की आशंका उत्पन्न हुई।
यह एफआईआर अभय प्रताप सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि नेहा सिंह राठौर की सोशल मीडिया गतिविधियां दो समुदायों के बीच तनाव पैदा कर सकती हैं और देश की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

