मां शाकुम्भरी देवी जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, विशाल भंडारे में सैकड़ों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
असलम त्यागी
मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल कस्बे के बाजार कलां मे 3 जनवरी 2026 को आस्था और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य उस समय देखने को मिला जब मां शाकुम्भरी देवी के पावन जन्म उत्सव के अवसर पर श्रीमान अनु भगत जी के प्रतिष्ठान पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं और सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। माता शाकुम्भरी देवी की विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात भंडारे का शुभारंभ किया गया। व्यापार मंडल चरथावल के अध्यक्ष अनुज कुमार गर्ग ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माता रानी का जन्म उत्सव पूरे श्रद्धा, विश्वास और उत्साह के साथ मनाया गया। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं ने माता से क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। कार्यक्रम संयोजक श्रीमान अनू गर्ग ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं, समाजसेवियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा और सद्भावना को बल मिलता है। आयोजन में प्रमुख रूप से अनुज कुमार गर्ग अध्यक्ष व्यापार मंडल अनु भगत जी, विपुल मित्तल, भानु गर्ग, मनीष मित्तल, आलोक गर्ग, आदित्य सिंघल, चंद्र कुमार, अरविंद कुमार, अतुल कुमार, अनिल कुमार तथा अमरीश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।

