ग्राम रेई के जूनियर हाईस्कूल में भव्य वार्षिकोत्सव, अनिल त्यागी ने किया दीप प्रज्वलन व सम्मान

मुज़फ्फरनगर।
जूनियर हाईस्कूल ग्राम रेई में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल त्यागी अध्यक्ष गन्ना समिति रोहना ने दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर उत्सव के रंग में रंगा नजर आया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों को उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने खूब सराहा। इसके पश्चात मेधावी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

मुख्य अतिथि अनिल त्यागी ने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दो जरूरतमंद बच्चों की फीस स्वयं देने की घोषणा की, साथ ही ₹11,000 की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

 

मुख्य अतिथि अनिल त्यागी ने कहा कि शिक्षा ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। यदि बच्चों को सही मार्गदर्शन और संसाधन मिलें तो वे देश और समाज का नाम रोशन कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो बस उन्हें प्रोत्साहन और सहयोग देने की।

उन्होंने आगे कहा कि हर सक्षम व्यक्ति को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आकर बच्चों की मदद करनी चाहिए, ताकि कोई भी बच्चा आर्थिक कारणों से पढ़ाई से वंचित न रह जाए।

 

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं गणमान्य अतिथियों में नितिन कुमार (उप प्रधानाचार्य), श्री सोहन पाल, एम.पी. जैन (एडवोकेट) सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

समारोह ने शिक्षा, संस्कार और सामाजिक सहयोग का संदेश देते हुए ग्रामीण क्षेत्र में एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *