शहाबुद्दीनपुर रोड पर श्रद्धा के साथ मनाया गया मां शाकंभरी जन्मोत्सव, हुआ प्रसाद वितरण
मुज़फ्फरनगर।
शहाबुद्दीनपुर रोड स्थित मां शाकंभरी देवी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य रूप से प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मां शाकंभरी के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस अवसर पर भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में गौतम कुमार (युवा जिला अध्यक्ष), अनुज कुमार (युवा नगर सचिव) सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उनके साथ सुनील प्रजापति, संजय, अमित, पंकज, नवाब और पवन भी आयोजन में शामिल हुए और श्रद्धालुओं को स्वयं प्रसाद वितरित किया।
आयोजकों ने बताया कि मां शाकंभरी देवी को अन्न की देवी माना जाता है, जो अपने भक्तों को समृद्धि, सुख और शांति का आशीर्वाद देती हैं। जन्मोत्सव के अवसर पर प्रसाद वितरण का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा, सेवा भावना और धार्मिक एकता को मजबूत करना है।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। आयोजकों ने अंत में सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे सामाजिक व धार्मिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की बात कही।

