भारतीय किसान यूनियन (तोमर) चीनी मिलों में चलाएगा चेकिंग अभियान
मुज़फ्फरनगर।भारतीय किसान यूनियन तोमर चीनी मिलों में चल रही घट तोली को लेकर चेकिंग अभियान चलाएगा किसान यूनियन तोमर ने मिल प्रशासन पर लगाया किसानों को ठगने का आरोप जल्द ही गन्ना सेंट्रो व चीनी मिलों पर चलाया जाएगा चेकिंग अभियान।
भारतीय किसान यूनियन तोमर के मीडिया प्रभारी वाजिद रजा ने जानकारी देते हुए बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन तोमर जल्द ही गन्ना मिलों पर करेगा चेकिंग गन्ना मिलों में घटतोली का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है मिल प्रशासन घटतौली कर किसानों को ठगने का काम कर रहा है जिसे भारतीय किसान यूनियन तोमर किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा अगर चीनी मिलों में घटतौली पर अंकुश नहीं लगाया गया तो भारतीय किसान यूनियन तोमर मिल प्रशासन के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाएगा जिसकी जिम्मेदारी खुद मिल प्रशासन की होगी चौधरी संजीव तोमर ने बताया कि गन्ना मिलो द्वारा किसानों को समय पर गन्ना पर्ची नहीं दी जा रही है जिससे किसानों की गेहूं की फसल की बुवाई में समय बहुत ही कम रह रहा है अगर किसानों को समय पर पर्ची उपलब्ध नहीं होती तो किसानों के सामने अनाज का संकट खड़ा हो जाएगा देश का किसान दिन रात मेहनत करके अनाज पैदा करता है लेकिन मिल प्रशासन की अनदेखी के कारण किसानों को समय पर गन्ना पर्ची नहीं मिल पा रही है इसको लेकर भी भारतीय किसान यूनियन तोमर में भारी रोष है उन्होंने कहा कि जल्दी ही चीनी मिलों पर भारतीय किसान यूनियन तोमर बड़े पैमाने पर चेकिंग करेगा ।।
" "" "" "" "" "