रिपोर्ट : सौरभ द्विवेदी
इटावा। सैफई अपनी मां के साथ पहुंचा 6 वर्षीय खजांची, भगवा रंग की जैकेट देख अखिलेश ने खजांची का विडियो किया ट्वीट।
“दिल हमारा तो मोहब्बत से गुलजार है…
हमको तो हर रंग में दिखता प्यार ही प्यार है”…
अखिलेश यादव के इस इस ट्वीट को फिल्म पठान में दीपिका के कपड़ों से जोड़कर देखा जा रहा है।
गौरतलब है देश के करीब 6 राज्यों में आगामी बॉलीवुड फिल्म पठान के रिलीज से पहले कपड़े के रंग को देखकर एक विवाद खड़ा हो गया है। जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म के एक गाने में भगवा, नारंगी रंग की पोशाक पहनी है। जिसको लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर, साध्वी प्राची, कई मंदिरों के महंत, कथा वाचक ने इस फिल्म से गाना हटाने लेकर फिल्म बैन तक की मांग की थी। इसी के बाद से यह फिल्म विवादों में आगई। और सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड होने लगा था।
कल शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सैफई में दो दिनों के लिए अपने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे है। जहां नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में जन्में खजांची का परिवार भी अखिलेश यादव से मिलने पहुंचा था, 6 वर्षीय खजांची भगवा रंग की जैकेट पहना था और अखिलेश यादव से मिलने लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस सैफई में मिलने पहुंचा था, जिसको देख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए तंज कसा है।
वाइट : खजांची की मां
" "" "" "" "" "