मुठभेड़ में मारा गया इनामी बदमाश पिंकू यादव गोली से पुलिसकर्मी घायल

फरुखाबाद।शातिर यामी अपराधी अपराधी देवेंद्र उर्फ पिंकू यादव आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। कोतवाली कायमगंज पुलिस एसओजी टीम व सर्विलांस टीम की आज सुबह तड़के तेड़ीकोन के निकट पिंकू यादव से सामना हो गया। इसी दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से पिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस गंभीर घायल पिंकू को सीएससी कायमगंज ले गई।

डॉ विपिन कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायल पिंकू को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में डॉक्टर मनोज पांडे ने घायल का उपचार किया इसी दौरान पिंकू की मौत हो गई। बताया गया की पिंकू की गोली से कोतवाली कायमगंज के उप निरीक्षक राजेश कुमार एवं एसओजी का सिपाही सचिन चौहान घायल हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा लोहिया अस्पताल पहुंचे। एसपी ने इनामी बदमाश को मारने वाली पुलिस टीम को बधाई दी।

मालुम हो की पुलिस ने वांछित अपराधी पिंकू पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था पिंकू करीब 6 वर्षों से कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम चांदपुर में मकान बनाकर रहता था। वह जनपद कन्नौज थाना विशुनगढ़ के ग्राम प्रानपुर पलौरा का मूल निवासी था।

पिंकू ने बीते बरसों पूल गांव के ही कोटेदार रामनरेश तिवारी की हत्या कर उनके शव को आवास विकास कॉलोनी के नाले में फेंक दिया था। बताया गया कि पिंकू पटियाली क्षेत्र के एसडीएम हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है। पिंकू कभी-कभी गांव आता था बीते 3 माह से उसको गांव में नहीं देखा गया। पिंकू के एक पुत्र व एक पुत्री है पत्नी बच्चों के साथ लखनऊ में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *