मुज़फ्फरनगर।चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्रा तृषा त्यागी पुत्री डॉक्टर अश्वनी त्यागी को आज गांव रोहाना में उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा
इसी क्रम में आज त्यागी सभा भवन के अध्यक्ष हरिओम त्यागी , समाजसेवी उद्योगपति नवीन त्यागी फलौदा वाले , जिला पंचायत सदस्य डॉ विपिन त्यागी , बृजेश त्यागी सहित समाज के सम्मानित लोगों ने तृषा त्यागी का हौसला अफजाई की और सम्मानित किया। छात्रा तरसा त्यागी को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय 34 वें दीक्षांत समारोह में गुरुवार को कुलपति राज्यपाल आनंदी पटेल द्वारा बीएससी ऑप्टोमेट्री में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया था।।
" "" "" "" "" "