मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करने के लिए हिंदू महासभा ने किया महायज्ञ
मुज़फ्फरनगर- आज अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर कहे जाने की मांग को लेकर एवं योगी जी का ध्यान भी इस जनपद के हिंदू संगठनों द्वारा उठाई जा रही मांग पर केंद्रित हो इस उद्देश्य से एक महायज्ञ का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य रुप से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा, राष्ट्रीय संरक्षक श्री श्री 1008 जगत गुरु परमहंस महामंडलेश्वर स्वामी माधवानंद जी महाराज (नासिक मध्य प्रदेश), राष्ट्रीय प्रवक्ता ललित अग्रवाल( जोधपुर राजस्थान), वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश कौशल (अयोध्या उत्तर प्रदेश) व भाजपा नेता अशोक बाटला, संजय अग्रवाल हिंदी महासंघ के जिला अध्यक्ष, पंकज भारद्वाज एवं हिंदू वादी सोच के नेताओं ने आवती डाल अपना समर्थन दिया।
हिंदू महासभा के प्रदेश महासचिव राजेश कश्यप व जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा आक्रांताओ से वफादारी निभाने वाले एक मुगल कमांडर सैयद मुजफ्फर खा जागीर को शाहजहां के शासनकाल के दौरान गिफ्ट के रूप में दिया गया था, जिसे 1633 में इसके बेटे ने इस जिले का नाम अपने पिता के नाम पर मुजफ्फरनगर रखा। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कहा ऐसे लोगो के नाम पर इस जनपद का नाम मुजफ्फरनगर होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
हिंदू महासभा माननीय मुख्यमंत्री योगी जी से मांग करती है कि जिस तरह आपने उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों का नाम बदले, उसी तरह मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर कर ऐसे लोगो के मुंह पर एक तमाचा जड़ा जाए।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी डॉ योगेंद्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अरुण चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी, विकास जैन प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान, जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी, नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ गुड़िया देवी, जिला महासचिव बसंत कश्यप, जिला उपाध्यक्ष गौतम कुमार,अमित कुमार, रविंद्र सैनी , जिला सचिव प्रदीप कोरी, कार्यालय प्रभारी सचिन कपूर जोगी,युवा नगर उपाध्यक्ष गोपी वर्मा, सौरभ रॉय, श्रीमती सोना देवी, एडवोकेट नीलम आदि उपस्थित रहे।