लक्ष्य सामाजिक संस्था ने मनाया विजय दिवस
मुज़फ्फरनगर।लक्ष्य समाजसेवी संस्था के कार्यालय गली कांजी हाउस, निकट मीनाक्षी चौक, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर पर विजय दिवस मनाया गया| संस्था के अध्यक्ष क़ाज़ी तज़कीर मुशीर ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसंबर 1971 को भारत ने पकिस्तान को युद्ध में करारी शिकस्त दी थी और बढ़िया धूल चटाई थी, इसके बाद 93000 पाकिस्तानी सैनिकों सहित पकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाजी ने भी भारतीय लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत अरोड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था जिसके बाद पूर्वी पकिस्तान स्वतंत्र हो गया था जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है| संस्था के सचिव रागिब आलम ने कहा कि आज का दिन भारतीय सेना के शोर्य को सलाम करने का दिन है।
विजय सभा में मुख्य रूप से अमीर अहमद अंसारी एड०, महबूब आलम एड०, प्रमुख समाजसेवी शाह फैसल कुरैशी, क़ाज़ी काशिफ मुशीर एड०, अल्ताफ अंसारी, इकराम कुरैशी तेवड़ा, आसिफ काका साबरी शोएब इलेक्ट्रिक वाले आदि लोग मोजूद रहे।।
" "" "" "" "" "