पुरकाजी में इंटर कॉलेज निर्माण को लेकर चेयरमैन जहीर फारूकी ने आयोग सदस्य को सौंपा ज्ञापन
नगर पंचायत कार्यालय पुरकाजी के सभागार में आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य महिपाल सिंह बाल्मीकि पहुंचे। यहां उन्होंने नगर पंचायत के कर्मचारियों, बिजली विभाग के SDO व JE, नायब तहसीलदार, लेखपाल और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पुरकाजी नगर पंचायत के चेयरमैन जहीर फारूकी भी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान सभी कर्मचारियों ने चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी की जमकर प्रशंसा की और बताया कि नगर पंचायत से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है। कर्मचारियों ने आयोग सदस्य के समक्ष राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने की मांग भी रखी।
महिपाल सिंह बाल्मीकि ने अधिकारियों को सभी कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान चेयरमैन जहीर फारूकी ने पुरकाजी में सरकारी इंटर कॉलेज बनवाने की मांग को लेकर आयोग सदस्य को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि 8 बीघा भूमि पर इंटर कॉलेज निर्माण का प्रस्ताव जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा शासन को भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई है।
मीटिंग में मौजूद कर्मचारियों में समर काज़मी, रविकांत सफाई नायक, पप्पन बाल्मीकि, मेनपाल बाल्मीकि, रविन्द्र बाल्मीकि, राजेंद्र बाल्मीकि, नरेश बाल्मीकि, राजा बाल्मीकि, नीरज बाल्मीकि, रोहित बाल्मीकि समेत नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

