Anuj Tyagi


मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग

पिंटू सैनी हत्याकांड में परिजनों और भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का प्रदर्शन; फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर तीखा रोष

मुज़फ्फरनगर में पिंटू सैनी हत्याकांड को लेकर परिजनों व भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने आज एसएसपी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि घटना को करीब एक महीना बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक फरार हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में विफल रही है।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हत्या की गंभीर धारा कम करते हुए नौ में से केवल पांच आरोपियों को जेल भेजा है, जबकि बचे हुए फरार आरोपी खुलेआम क्षेत्र में घूम रहे हैं और लगातार परिजनों को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।

प्रदर्शन से पहले परिजनों और मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कोतवाली क्षेत्र स्थित राम लीला टिल्ला पर दबंगों ने पिंटू सैनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से अब तक पुलिस का रवैया अत्यंत लापरवाहीपूर्ण रहा है, जिससे हत्यारोपियों के हौसले बुलंद हैं और वे खुलेआम धमकियां दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *