चरथवाल क्षेत्र में विद्युत करंट लगने से दो लोग झुलसे, एक की हालत गंभीर
मुजफ्फरनगर/चरथावल।
विकास खण्ड चरथावल के गांव रोनी हरजीपुर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गांव में काले पुत्र जमशेद और शहजाद पुत्र … के मकान के ऊपर से 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन लटकी हुई थी। ग्रामीणों द्वारा कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना देने और प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया।
आज सुबह काले के आवास पर काम कर रहे मिस्त्री और मजदूर अचानक तब गंभीर हादसे का शिकार हो गए, जब ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की लाइन का तार टूटकर नीचे गिर पड़ा। तार टूटते ही दोनों को जोरदार करंट लगा।
हादसे में मिस्त्री की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है, जबकि मजदूर भी बुरी तरह झुलस गया। दोनों घायलों को तत्काल मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ग्रामीणों में विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है।

