मुजफ्फरनगर में बड़ा सड़क हादसा: ओवरलोड गन्ना ट्रक कार पर पलटा, दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल
मुजफ्फरनगर। रामराज थाना क्षेत्र के पुट्ठी इब्राहिमपुर में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां गन्ने से भरा कथित ओवरलोड ट्रक अचानक एक कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार दो सगे भाई—जुनेद और सुहैल—गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों सम्भल जिले में एक शादी समारोह में शामिल होकर गढ़मुक्तेश्वर के रास्ते अपने घर सहारनपुर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया, जिससे वाहन पूरी तरह दब गया। घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। थोड़ी ही देर में स्थानीय ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए।
पुलिस और ग्रामीणों ने संयुक्त प्रयास से क्रेन की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में ओवरलोड गन्ना वाहनों की शिकायतें लगातार की जा रही हैं, लेकिन आरटीओ विभाग कार्रवाई से बचता नजर आता है, जिसके चलते ऐसे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। बड़ा सवाल यह है बीते वर्ष भी जनपद में कई गन्ने के ओवरलोड ट्रक या ट्रैक्टर ट्राली के होने से हुए थे आखिर कब इन पर कार्रवाई होगी या सिर्फ कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति ही होगी और ऐसे ही सड़क पर चलने वाले लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ होता रहेगा।।

