मानवता और सहयोग की मिसाल : माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में ‘गूंज दान शिविर’ का शुभारंभ

Anuj Tyagi

मुज़फ्फरनगर। माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, मुजफ्फरनगर ने समाज सेवा और सहयोग की अनूठी मिसाल पेश करते हुए ‘गूंज दान शिविर’ का शुभारंभ किया। इस शिविर का उद्देश्य हाल ही में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों तक राहत पहुँचाना है।

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की निर्देशिका चारु भारद्वाज, सह निदेशक सुनंद सिंघल एवं प्रधानाचार्य डॉ. के. जी. अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमित पटपटिया, सुनीता खुराना, बिंदु चौधरी, अंजु गोयल, मिशा अग्रवाल, मीनाक्षी रोहल, वंशिका अग्रवाल, अजय अनेजा एवं लक्षित मौजूद रहे। सभी ने विद्यालय परिवार की इस पहल की सराहना करते हुए नगरवासियों से अधिक से अधिक सहयोग की अपील की।

शिविर में नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक कपड़े, राशन, दवाइयाँ एवं आवश्यक सामग्री दान की। विद्यालय परिवार ने इसे केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का प्रतीक बताया।

प्रधानाचार्य डॉ. अरोड़ा ने कहा – “आपदा के समय समाज को एकजुट होकर ही कार्य करना चाहिए। दान की यह छोटी-सी पहल बाढ़ पीड़ितों के लिए आशा की किरण बन सकती है।”

विद्यालय की निर्देशिका चारु भारद्वाज ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा – “मानवता की सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं। नगरवासियों का यह योगदान न केवल पीड़ित परिवारों को संबल देगा, बल्कि समाज में संवेदनशीलता का संदेश भी पहुँचाएगा।”

माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल का यह प्रयास साबित करता है कि सच्ची शिक्षा वही है, जो इंसान को समाज के प्रति उत्तरदायी बनाए। जब संवेदनशीलता और सेवा-भाव शिक्षा से जुड़ते हैं, तो समाज में करुणा और सहयोग की मिसाल कायम होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *