Anuj Tyagi
सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने मजलिसपुर तोफिर में चंद्रबोस सैनी के परिजनों से की मुलाकात
मुजफ्फरनगर
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मजलिसपुर तोफिर में समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने अन्य सपा पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर चंद्रबोस सैनी के पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
विगत दिनों चंद्रबोस सैनी गंगा में रेत निकालने गए थे, परिजनों व ग्रामवासियों ने आशंका जताई कि चंद्रबोस सैनी को मगरमच्छ ने अपना शिकार बनाया है जिसके चलते चंद्रबोस सैनी का काफी तलाश करने पर शव भी नहीं मिल पाया है।
सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने पीड़ित परिजनों से मिलकर हरसंभव सहायता के साथ सरकारी सहायता में भी पूरे प्रयास का वादा किया।
सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी के साथ सपा जिला सचिव चौधरी अजय कुमार, सपा नेता रजनीश यादव, डॉ. हनी समाहत, राहुल सैनी, हुसैन राणा सहित अन्य क्षेत्रीय सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


