देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ में वांछित गौकश को घायलावस्था में गिरफ्तार
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में देवबंद पुलिस ने शुक्रवार शाम गोपाली चौकी के पास बरला की ओर से आ रहे संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में एक वांछित गौकश को घायलावस्था में गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम ने रजवाहे की पुलिया पर वाहन को रोकने का संकेत किया तो सवार बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह पकड़ में आया, जबकि उसका साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस लगातार काम्बिंग कर रही है।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान इंतखाब उर्फ काला पुत्र हामिद, निवासी ग्राम बरला छपार, थाना छपार, जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। उसे प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मौके से 1 तमंचा .315 बोर, 2 खोखा व 2 जिंदा कारतूस .315 बोर, घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी (UP12T 8895) और गोकशी के उपकरण बरामद किए। घायल बदमाश थाना देवबंद में दर्ज मुकदमा संख्या 500/2025, धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम व 109(1)/3(5) बीएनएस में वांछित चल रहा था।
थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा, “जनसुरक्षा और कानून व्यवस्था को खतरा पहुँचाने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। हमारी टीम लगातार गस्त और निगरानी कर अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी सुनिश्चित कर रही है।”

