घरेलू विवाद में पिता ने पुत्र को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, पुत्रवधू घायल — लाइसेंसी बंदूक से चली थी गोली
मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मामूली कहासुनी के बाद पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुत्र और पुत्रवधू पर गोलियां चला दीं। घटना में पुत्र रॉबिन सहरावत (42 वर्ष) की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि पुत्रवधू रविता (40 वर्ष) घायल होकर अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना शुक्रवार को करीब 11 बजे की है, जब भोकरहेड़ी निवासी बृजवीर (65 वर्ष) का अपने पुत्र रॉबिन सहरावत से किसी पुरानी बात को लेकर विवाद हो गया। कहा जा रहा है कि कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर बृजवीर ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक उठाई और बेटे पर फायर झोंक दिया। गोली रॉबिन के पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी पिता ने अपनी पुत्रवधू रविता पर भी गोली चला दी, जो हाथ में जा लगी।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पड़ोसियों की मदद से दोनों घायलों को भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान रॉबिन ने दम तोड़ दिया, जबकि रविता का इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा फौरन जिला अस्पताल पहुंचे और घायल रविता से घटना की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा थाना पुलिस और फील्ड यूनिट को साक्ष्य संकलन और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने आरोपी बृजवीर को लाइसेंसी बंदूक समेत हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे घरेलू विवाद कारण माना जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संजय वर्मा ने बताया कि सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है तथा आरोपी से पूछताछ जारी है।
—
मुख्य बिंदु :
पिता ने घरेलू विवाद में पुत्र-पुत्रवधू पर चलाई गोली
पुत्र की उपचार के दौरान मौत, पुत्रवधू खतरे से बाहर
आरोपी पिता की लाइसेंसी बंदूक जब्त
SSP संजय कुमार वर्मा ने घटनास्थल व अस्पताल का किया निरीक्षण

