Anuj Tyagi
एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक
बहराइच: आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए आज एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने तहसील क्षेत्र में नियुक्त सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की।
बैठक में एसडीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी ड्यूटी स्थलों पर पूरी तैयारी करें और त्यौहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने मजिस्ट्रेटों को यह भी कहा कि अपने क्षेत्रों में संबंधित थानाध्यक्ष के साथ पीस कमेठी की बैठक कर लोगों को सुरक्षा, कानून और प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक करें।
एसडीएम ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ सामग्री सोशल मीडिया पर साझा न करें और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी असामाजिक तत्व या आपराधिक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
बैठक में सी.ओ. नानपारा, खंड विकास अधिकारी बलहा, नबाबगंज, शिवपुर, तहसीलदार नानपारा, नायब तहसीलदार बलहा, शिवपुर, थाना अध्यक्ष थाना नानपारा राजनाथ सिंह, एस.डी.ओ (विधुत) सहित पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


