Anuj Tyagi


पालघर हादसा : दवा कंपनी में गैस रिसाव से 4 की मौत, कई कर्मचारी बीमार

महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर-बोईसर औद्योगिक क्षेत्र में गुरूवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां एक दवा कंपनी में अचानक गैस रिसाव हो गया, जिसकी चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के दौरान कई कर्मचारी बेहोश होकर गिर पड़े, जिनमें से कुछ को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और गैस रिसाव पर काबू पाया। स्थानीय प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है।

फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह घटना सुरक्षा मानकों की अनदेखी की वजह से हुई।


#पालघर #गैसरिसाव #बोईसर #औद्योगिकहादसा #महाराष्ट्रखबर #ताज़ाखबर #फैक्ट्रीहादसा #पालघरहादसा

#Palghar #GasLeak #Boisar #IndustrialAccident #MaharashtraNews #BreakingNews #FactoryAccident #PalgharTragedy

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *