Anuj Tyagi
14 दिन बाद खत्म हुआ सस्पेंस: रक्षाबंधन पर घर लौट रही वकालत की छात्रा अर्चना तिवारी नेपाल बॉर्डर से बरामद, सारांश और साथी पर भी गिरेगी गाज
भोपाल/कटनी।
मध्य प्रदेश की कटनी निवासी वकालत की छात्रा अर्चना तिवारी, जो रक्षाबंधन पर मायके जाने के लिए 7 अगस्त की सुबह इंदौर से निकली थीं, रहस्यमयी तरीके से ट्रेन से लापता हो गई थीं। 14 दिनों तक चली तलाश और कयासों के बाद आखिरकार पुलिस ने उन्हें नेपाल बॉर्डर के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया।
कैसे हुई शुरुआत
अर्चना तिवारी इंदौर से कटनी जाने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में सवार हुई थीं। परिवार को उम्मीद थी कि वह दोपहर तक कटनी पहुँच जाएँगी और भाई के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाएँगी। लेकिन ट्रेन कटनी पहुँची, वहाँ न तो अर्चना उतरीं और न ही उनका कोई अता-पता चला।
ट्रेन से उनका बैग उमरिया में मिला और मोबाइल की आख़िरी लोकेशन भोपाल के पास दर्ज हुई। यही से पूरे मामले में रहस्य और गहराता गया।
पुलिस की खोज और ब्रेकथ्रू
कटनी से लेकर भोपाल और उमरिया तक पुलिस ने नदी, जंगल और रेलवे ट्रैक पर लगातार तलाशी अभियान चलाया। SDRF और होमगार्ड तक उतारे गए, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।
12 दिन बाद एक फोन कॉल ने पुलिस को बड़ा सुराग दिया। उसके आधार पर खोज नेपाल बॉर्डर तक बढ़ाई गई और वहीं से अर्चना को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
सारांश और एक अन्य युवक की भूमिका
जांच में खुलासा हुआ कि इस पूरे प्रकरण में सारांश नामक युवक और उसका एक साथी भी शामिल रहा। बताया जा रहा है कि अर्चना के साथ नेपाल बॉर्डर तक पहुँचने में दोनों ने सहयोग किया था। पुलिस फिलहाल दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि उनका इरादा मदद का था या किसी और वजह से वे इस मामले में शामिल हुए।
गायब होने की वजह
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि अर्चना पर परिवार की ओर से शादी का दबाव था, जबकि वह सिविल जज परीक्षा की तैयारी में जुटी थीं। माना जा रहा है कि इसी दबाव से बचने के लिए उन्होंने अचानक घर छोड़ने का फैसला लिया। हालांकि सारांश और उसके साथी की भागीदारी ने इस मामले को और जटिल बना दिया है।
पुलिस की अगली कार्रवाई
बरामदगी के बाद अर्चना को परिवार से मिलवाया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि छात्रा सुरक्षित हैं और उनसे पूछताछ जारी है। सारांश और दूसरे युवक की भूमिका की जांच गहराई से की जा रही है। जल्द ही पूरी कहानी पुलिस आधिकारिक रूप से सार्वजनिक करेगी।
🟢
#अर्चनातिवारी_बरामद
#रक्षाबंधन_पर_गायब
#नेपालबॉर्डरसेबरामद
#कटनी_की_खबर
#मध्यप्रदेश_समाचार
#छात्रा_गायब_कांड
#बरामदगी_की_कहानी
#पुलिस_की_कार्रवाई
🔵
#ArchanaTiwari
#FoundSafe
#MissingStudentCase
#RescueFromNepalBorder
#KatniNews
#MadhyaPradeshUpdates
#PoliceInvestigation
#BreakingNews

