Anuj Tyagi
MP की लापता अर्चना तिवारी नेपाल बॉर्डर से बरामद, पुलिस की बड़ी सफलता
भोपाल। मध्य प्रदेश की लापता अर्चना तिवारी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ट्रेन से रहस्यमयी तरीके से गायब हुईं अर्चना तिवारी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के नेपाल बॉर्डर से सकुशल बरामद किया गया है।
7 अगस्त को ट्रेन से गायब हुईं
जानकारी के अनुसार, 7 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन के दिन अर्चना तिवारी इंदौर से कटनी जा रही थीं। वह नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही थीं, इसी दौरान वह रहस्यमयी तरीके से गायब हो गईं। कई दिनों तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया।
परिजनों ने जताई थी आशंका
अर्चना के परिजनों ने GRP के सामने यह आशंका जताई थी कि उनके साथ कोई बड़ा हादसा हुआ है या फिर किसी आपराधिक वारदात में वह फंस गई हैं। इसके बाद GRP भोपाल और अन्य पुलिस टीमों ने कई कोणों से जांच शुरू की।
नेपाल बॉर्डर से बरामदगी
लगातार खोजबीन और गुप्त सूचना के आधार पर GRP भोपाल की टीम ने दबिश दी और लखीमपुर खीरी जिले के नेपाल बॉर्डर पर अर्चना तिवारी को सुरक्षित बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें सकुशल अपने कब्जे में लिया और अब आगे की जांच की जा रही है।
जांच जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अर्चना के लापता होने की असल वजह और इतने दिनों तक नेपाल बॉर्डर तक पहुँचने के कारणों की गहन जांच की जा रही है। बरामदगी के बाद अब उनसे विस्तृत पूछताछ होगी।
परिवार में राहत
अर्चना के सुरक्षित मिलने की खबर से परिवार और परिचितों में राहत की लहर है। लंबे समय से उनकी सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहे परिजन अब चैन की सांस ले रहे हैं।
👉
#MadhyaPradeshNews #NepalBorder #PoliceSuccess #BreakingNews #LatestNews
#ArchanaTiwari #MissingCase #BigNews #PoliceAction #SafeRecovery #Relief

