दून वैली में स्वतंत्रता दिवस व कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
मुज़फ्फरनगर। दून वैली स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय उत्साह और कृष्ण जन्माष्टमी धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक अनुराग सिंघल, अतिथिगण और उप प्रधानाचार्या द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुआ।

विद्यार्थियों ने गीत, भाषण, नृत्य-नाटिका आदि प्रस्तुत कर देशभक्ति का संदेश दिया। जन्माष्टमी के अवसर पर नन्हे-मुन्ने कृष्ण और राधा की वेशभूषा में नजर आए, जिससे स्कूल प्रांगण कृष्णमय हो गया। आरती, भजन, नृत्य और कृष्ण लीला की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रधानाचार्या सीमा शर्मा और प्रबंधक अनुराग सिंघल ने दोनों पर्वों की बधाई देते हुए कहा कि भगवान कृष्ण का जीवन हमें धर्म, सत्य और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उप प्रधानाचार्या ने बच्चों की सराहना करते हुए स्वतंत्र भारत में जीने के गौरव को याद किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।

