सनशाइन एकेडमी में नन्हे मुन्ने बच्चों ने, निकाली प्रभात फेरी।

असलम त्यागी । राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल कस्बे के बाजार कला में गांधी बालिका इंटर कॉलिज के पास स्थित सनशाइन एकेडमी में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर आगंतुकों के समक्ष मनमोहक प्रदर्शन किया।छोटे छोटे मासूम बच्चों ने नगर में प्रभात फेरी निकाली।
कस्बा चरथावल के बाजार कला में गांधी बालिका इंटर कॉलिज के पास स्थित सनशाइन एकेडमी में 79 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रबंधक अभिषेक बंसल व प्रधानाचार्या रचना जैन ने स्कूल के स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया। गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।स्कूल की प्रिंसिपल रचना जैन ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया कि कैसे हमें आजादी मिली। प्रबंधक ने छोटे बच्चों को बताया गया कि ये जवान हमारी घर पर ही नहीं अपितु बॉर्डर पर भी रक्षा करते है। हम जो अपने घर पर चैन से सो पाते है वो इन्हीं जवानों के कारण ही है। स्कूल की प्रधानाचार्या रचना जैन ने बताया कि सनशाइन एकेडमी समय समय पर इस तरह के शिक्षाप्रद कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।

