Anuj Tyagi
केरल में लव जिहाद: टीचर-ट्रेनिंग छात्रा की आत्महत्या, प्रेमी पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप
केरल के एर्नाकुलम ज़िले के कोठामंगलम इलाके में 23 वर्षीय टीचर-ट्रेनिंग की छात्रा सोना एल्धोसे ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, युवती के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने प्रेमी रमीज़ मोहम्मद पर शारीरिक हिंसा करने और इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।
जांच अधिकारियों ने बताया कि नोट में सोना ने लिखा है—रमीज़ ने उससे रजिस्टर्ड मैरिज का वादा किया था, लेकिन शादी से पहले ही धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने लगा। जब उसने इनकार किया, तो मारपीट और दुर्व्यवहार शुरू हो गया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने, प्रताड़ना और झूठे वादे से यौन संबंध बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
यह मामला राजनीतिक बहस का विषय भी बन गया है। बीजेपी ने इसे “लव जिहाद” का उदाहरण बताते हुए राज्य की सत्तारूढ़ पार्टियों पर आरोप लगाया कि वे तुष्टिकरण की राजनीति के चलते ऐसे मामलों को दबाती हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए और राज्य को धार्मिक कट्टरता से मुक्त करना ज़रूरी है।
इस घटना ने केरल में धर्म परिवर्तन से जुड़े विवाद को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। पुलिस मामले की जांच “लव जिहाद” के एंगल से भी कर रही है।
#lovejihad #kerala #muslim #hindu #CrimeNews #RajsattaPost #AnujTyagiUpdate


