विवाहिता की हत्या के आरोप में लगभग 14 माह से फरार पति व सास गिरफ्तार

असलम त्यागी l राजसत्ता पोस्ट

मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम दूधली निवासी पति मोहित पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या करने के आरोप में करीब 14 माह से फरार चल रहे पति व सास को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए पति व सास को जेल भेज दिया है।

जनपद मेरठ थाना सरधना के गांव खेडा निवासी सत्यप्रकाश ने 28मई 2024 को दर्ज कराये मुकदमें में बताया था कि उसकी पुत्री मोनिका की शादी ग्राम दूधली निवासी मोहित के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। आरोप था कि मोनिका से उसके ससुराल वाले दिये गये दान दहेज के कारण खुश नहीं थे और अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताडित करते थे।आरोप है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने से नाराज ससुरालियों ने 24 मई 2024 को सुनियोजित ढंग से मोनिका की हत्या कर दी थी। मृतका के पिता ने पति मोहित,सास कुसुम,ससुर कुलभूषण व ननद वंदना के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था तभी से सभी आरोपित फरार चल रहे थे।चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपित पति मोहित व सास कुसुम ग्राम पचायरा थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद में मौजूद है। सूचना पर उपनिरीक्षक विशाल राठी ने कांस्टेबल राहुल कुमार, महिला कांस्टेबल नीरज के साथ दोनों को बताये गये स्थान से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *