
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा कि कुपोषण में कमी लाने के लिए गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार दिया जाए। उत्तर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य आज सर्किट हाउस सभागार में संभव अभियान तथा विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा कर रही थी। इस दौरान मंत्री द्वारा संभव अभियान के अंतर्गत कुपोषण मुक्त भारत की थीम पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की रैली को हरी झंडी दी गई तत्पश्चात उनके द्वारा विभाग एवं आईटीसी के सहयोग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया। विभाग द्वारा की जारी गतिविधियों के अंतर्गत माननीय मंत्री द्वारा पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं छोटे बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। मंत्री द्वारा समीक्षा के दौरान जनपद में चल रहे विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी ली। आईटीसी द्वारा निर्मित कराए गए आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण एवं पोषण भी पढ़ाई भी के अंतर्गत बच्चों की लर्निंग में होने वाले सुधार हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया जिसमें 137 मुख्य सेविकाओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित करते हुए बच्चों में आने वाले सुधार हेतु कार्ययोजना का विश्लेषण किया गया। श्रीमती मौर्य ने आईटीसी संस्था से यह अपेक्षा की गई कि उनकी संस्था संभव अभियान के दौरान भी विभाग के साथ सहयोग एवं समन्वय करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित करें कि वह कुपोषण में कमी लाने हेतु धात्री महिलाओं को छोटे बच्चों के ऊपरी आहार में चावल का मांड, दाल का पानी तथा उबला हुआ पीसा हुआ आलू देने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत माताओं को स्तनपान कराने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री द्वारा मवीकलां आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया गया तथा आईटीसी द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रदीप चैधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय, बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर मनिहारान, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर एवं अन्य समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारीरु/प्रभारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ पंकज कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर मनिहारान मौजूद रहे।

