राजसत्ता पोस्ट | अनुज त्यागी अपडेट
मुख्यमंत्री ने दी 21 वर्षीय प्रधान प्रियंका नेगी को बधाई, सारकोट को बनाया जाएगा आदर्श ग्राम
चमोली/गैरसैंण।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले की सारकोट ग्राम पंचायत की 21 वर्षीय नवनिर्वाचित प्रधान प्रियंका नेगी को फोन पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार ग्रामीणों ने एक पढ़ी-लिखी युवा बेटी को गांव की बागडोर सौंपी है, यह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्पद है। उन्होंने सभी ग्रामीणों को भी इस जागरूक फैसले के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने बताया कि सरकार सारकोट को एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित कर रही है, जहां कृषि, पशुपालन और महिला स्वरोजगार जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही राज्य के सभी मुख्य विकास अधिकारी (CDO) सारकोट का दौरा कर इसकी कार्यप्रणाली का अध्ययन करेंगे ताकि अन्य जिलों में भी इसी तर्ज पर आदर्श गांव तैयार किए जा सकें।
मुख्यमंत्री ने प्रियंका नेगी को देहरादून आने का आमंत्रण भी दिया, जहां गांव के विकास को लेकर चर्चा की जाएगी। इस पर प्रियंका नेगी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की मदद से सारकोट में पहले से कई विकास कार्य संपन्न हुए हैं और अब सभी जरूरी जनसुविधाएं भी उपलब्ध हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे सारकोट को और बेहतर बनाने के लिए पूरी लगन से कार्य करेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के हर जिले में ऐसे आदर्श ग्राम विकसित किए जाएंगे, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार और आधारभूत ढांचे की बेहतर व्यवस्था होगी। उन्होंने पंचायत चुनावों में पढ़े-लिखे और युवा प्रतिनिधियों के चुने जाने को लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत बताया और कहा कि सरकार उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।
✍️अनुज त्यागी | राजसत्ता पोस्ट
#UttarakhandNews #Panchayat2025 #WomenLeadership #SmartVillage
#प्रियंका_नेगी #सारकोट #गैरसैंण #चमोली #आदर्श_ग्राम #मुख्यमंत्री_धामी #राजसत्ता_पोस्ट

