Anuj Tyagi
स्कूलों को केंद्र में रखकर चल रहा है नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान, देहरादून में विशेष व्याख्यान का आयोजन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में ‘नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान’ चलाया जा रहा है। इस जन-जागरूकता मुहिम के तहत सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों को सक्रिय रूप से जोड़ा जा रहा है, ताकि छात्र जीवन की शुरुआत से ही उन्हें नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जा सके और समाज में सकारात्मक बदलाव की नींव रखी जा सके।
इसी क्रम में आज देहरादून के नेहरूग्राम स्थित इंडियन एकेडमी पब्लिक स्कूल में एक विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखण्ड के सहायक निदेशक डॉ. पंकज सिंह ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने नशे की लत, उसके मानसिक और शारीरिक दुष्परिणामों और इससे बचाव के व्यावहारिक उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के माध्यम से प्रदेशभर में स्कूली छात्रों को केंद्र में रखकर जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त, जागरूक और सशक्त बनाने के लिए यह अभियान एक निर्णायक पहल है।
सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि हमारा प्रयास है कि यह मुहिम हर जिले, हर विद्यालय तक पहुँचे और जनांदोलन का स्वरूप ले। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों, शिक्षकों और अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता से ही दीर्घकालिक परिवर्तन संभव हो पाएगा।
उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों में आत्मबल और संवेदनशीलता बढ़ाने वाले संवादों को प्रोत्साहित करें और उन्हें जीवन में सकारात्मक निर्णय लेने के लिए प्रेरित करें।
#नशामुक्तउत्तराखण्ड
#राजसत्ता_पोस्ट
#अनुज_त्यागी_अपडेट
#देहरादून
#IndianAcademyPublicSchool
#MentalHealthAwareness
#YouthAgainstDrugs

