मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की घोषणाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की
देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा क्षेत्रों की जनसमस्याओं के समाधान के लिए विधायकों से लगातार संवाद बनाए रखें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की सभी 70 विधानसभाओं में की गई घोषणाओं और अन्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शासन-प्रशासन को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य करना होगा। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए अपर सचिव स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। साथ ही उन्होंने हर विधानसभा क्षेत्र में सांस्कृतिक परंपराओं और विरासत के संरक्षण हेतु नवाचार को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने विधायकों की प्राथमिकताओं वाले कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने पर बल दिया। किसी कार्य में अड़चन होने पर संबंधित सचिव और विभागाध्यक्ष को विधायक से वार्ता कर समाधान निकालने को कहा गया।
हरिद्वार में जल भराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए विस्तृत योजना तैयार करने और उसका शीघ्र सर्वे कराने के निर्देश दिए गए। ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में स्थायी जल आपूर्ति व्यवस्था हेतु एक माह के भीतर डीपीआर तैयार करने को कहा गया। संजय झील को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान जनता को असुविधा न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम को सुदृढ़ बनाने, पार्कों के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया।
बरसात के बाद निर्माण कार्यों में तेजी लाने और सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। एम्स ऋषिकेश एवं किच्छा में प्रस्तावित सेटेलाइट सेंटर के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति का भी निर्णय लिया गया। इसके साथ ही हर जिले में दो-दो गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने की योजना पर भी चर्चा की गई।
बैठक में कई विधायक, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिवगण, विभागाध्यक्ष और संबंधित जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल रहे।
#हरिद्वार_विकास #उत्तराखंड_सरकार #मुख्यमंत्री_घोषणाएं #PushkarSinghDhami

