सहारनपुर। नगर निगम ने सीएम ग्रिड योजना (फेज-1) के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने और
सुरक्षा को खतरे में डालने पर सख्त रुख अपनाते हुए डीएवी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का अनुबंध निरस्त कर उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया है। साथ ही कंपनी की जमानत राशि भी जब्त कर ली गई है। मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उक्त कंपनी द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय से थाना सदर होते हुए सिविल कोर्ट तक सड़क निर्माण किया जा रहा था। लेकिन बार-बार चेतावनी और मौके पर निरीक्षण के बावजूद कार्य में गुणवत्ता की भारी कमी और अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन सामने आया। महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर आयुक्त शिपू गिरि द्वारा कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद कंपनी ने न तो कार्य में गति लाई और न ही गुणवत्ता में सुधार किया।
मुख्य अभियंता बीके सिंह ने बताया कि विभागीय आदेशों की अवहेलना, निर्माण कार्य की धीमी गति, बार-बार स्थल पर कार्य रोकना, कांवड़ जैसे सांस्कृतिक आयोजन में बाधा डालना तथा नागरिकों की सुरक्षा व यातायात को गंभीर खतरा उत्पन्न करने जैसे गंभीर आरोपों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
नगर निगम ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि सार्वजनिक कार्यों में लापरवाही करने वाली कंपनियों को बख्शा नहीं जाएगा। जनता की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है।
—

