
सहारनपुर । दिल्ली रोड स्थित वार्ड 33 के सेंट्रल पार्क कॉलोनी क्षेत्र में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन 8 मई को महापौर डॉ. अजय सिंह व महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई द्वारा बड़े उत्साह के साथ किया गया था। लेकिन उद्घाटन के बाद से इस परियोजना में सिर्फ असमंजस और लापरवाही देखने को मिली है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, ठेकेदार ने उद्घाटन के करीब एक महीने बाद कार्य शुरू किया और बीच में ही काम अधूरा छोड़कर गायब हो गया। जब इस संबंध में खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की गईं, तब ठेकेदार एक बार फिर क्षेत्र में पहुंचा और पत्थर डालकर कार्य अधूरा छोड़कर फिर से लापता हो गया। अब स्थिति यह है कि कॉलोनीवासी करीब एक महीने से उन्हीं बिछे पत्थरों पर चलने को मजबूर हैं।
क्षेत्रीय पार्षद ने ठेकेदार को “फरार” घोषित कर दिया है। वहीं जब कॉलोनीवासियों ने जूनियर इंजीनियर अनुज कुमार से संपर्क किया, तो हर बार यही उत्तर मिला—”कल से काम शुरू हो जाएगा”, लेकिन वह “कल” अब तक नहीं आया।
नाराज कॉलोनीवासियों ने महापौर डॉ. अजय सिंह से मांग की है कि इस अधूरे कार्य को तुरंत पूरा कराया जाए, ताकि उन्हें बरसात व आने-जाने में हो रही परेशानी से राहत मिल सके।
स्थानीय जनता का सवाल साफ है: उद्घाटन हुआ तो काम अधूरा क्यों? जवाबदेही किसकी?

