कावड़ यात्रा के सफल आयोजन पर भाजपा नेता अंचित मित्तल ने मंडलायुक्त व डीआईजी को दी बधाई

मुज़फ्फरनगर, 28 जुलाई।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अंचित मित्तल ने सोमवार को सहारनपुर परिक्षेत्र के मंडलायुक्त अटल राय और डीआईजी रेंज सहारनपुर अभिषेक कुमार से सहारनपुर स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की

इस दौरान अंचित मित्तल ने दोनों अधिकारियों को कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न होने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की सूझबूझ, सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर समन्वय के चलते इतनी बड़ी धार्मिक यात्रा बिना किसी अवरोध के संपन्न हुई, जो निश्चित रूप से सराहनीय है।

भेंट के दौरान क्षेत्रीय कानून व्यवस्था, विकास कार्यों व जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। अंचित मित्तल ने जनहित में प्रशासन के सहयोग और सजग भूमिका की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *