एसडीएम अपूर्वा यादव को सौंपी गई बुढ़ाना तहसील की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
मुजफ्फरनगर, 28 जुलाई।
जनपद मुजफ्फरनगर में प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया गया है। एसडीएम अपूर्वा यादव को बुढ़ाना तहसील का नया उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। अब तक वह सदर तहसील में एसडीएम (न्यायिक) के पद पर तैनात थीं।
जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपूर्वा यादव को बुढ़ाना तहसील की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस नई तैनाती को क्षेत्रीय प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि अपूर्वा यादव को प्रशासनिक कार्यों में कुशल, सजग और अनुशासित अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उनकी नई तैनाती से बुढ़ाना तहसील में विकास कार्यों और लोक शिकायतों के समाधान की गति को और बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।

