एसडीएम निकिता शर्मा ने जनसुनवाई में सुनी फरियादें, समस्याओं का त्वरित निस्तारण
मुजफ्फरनगर, 28 जुलाई। एसडीएम सदर निकिता शर्मा द्वारा तहसील परिसर में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आए फरियादियों की समस्याएं व शिकायतें गंभीरता से सुनी गईं। उन्होंने प्रत्येक शिकायतकर्ता की बात को ध्यानपूर्वक सुना और प्राप्त समस्याओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
एसडीएम निकिता शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई व्यवस्था और महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावी बनाया जाए, ताकि पीड़ितों को बार-बार तहसील कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो शिकायतें क्षेत्र स्तर पर ही सुलझाई जा सकती हैं, उनका समाधान वहीं समयबद्ध रूप से और प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए।
उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और जनहित को सर्वोपरि रखें।

